e-Aadhaar, आधार की एक पासवर्ड-संरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रति है, जिस पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर किए गए हैं। आपके Aadhar की यह इलेक्ट्रॉनिक कॉपी आपके Physical कॉपी के समान ही वैध है, जिससे आप अपनी आईडी सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से इस्तेमाल कर पाते है।
अगर आपने e-Aadhar की कॉपी डाउनलोड नही की है तो जल्द कर लीजिये इस लेख में हम जानेंगे ऑनलाइन Aadhar Card Download करने की प्रक्रिया।
e-Aadhaar Card Download
- ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये अधिकृत पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाये। अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद Services में से Download Aadhaar इस सर्विस को चुने।
Note – आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये।
- आधार डाउनलोड पेज पर आने के बाद Aadhaar Number, Enrolment ID Number, Virtual ID Number इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर नंबर दर्ज करे बादमे Captcha दर्ज करके Sent OTP बटन पर क्लिक करे।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Verify & Download बटन पर क्लिक करे।
Note – आप चाहे तो अपना आधार कार्ड Masked कर सकते है इससे आपके आधार के केवल last के चार अंक दिखाई देते है और आगे के ८ अंक **** **** इस तरह दिखाई नहीं देते।
- आखिर में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा इसका पासवर्ड आपके नाम और Date of Birth के Year में छिपा होता है।
A password of eAadhaar is a combination of the first 4 letters of the name in CAPITAL and the year of birth (YYYY).
Example 1 | Name: SURESH KUMAR Year of Birth: 1990 Password: SURE1990 |
Example 2 | Name: SAI KUMAR Year of Birth: 1990 Password: SAIK1990 |
Example 3 | Name: P. KUMAR Year of Birth: 1990 Password: P.KU1990 |
Example 4 | Name: RIA Year of Birth: 1990 Password: RIA1990 |
Mera birth date change karna hai kaise kare
Site open hi nahi hoti me last 26 days se try kar raha hu this site can’t be reached ki hi error aa rahi he ye sab pagal bana rahe he