ePDS बिहार एक आधुनिक प्रणाली है जो भोजन (राशन) वितरित करने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए कंप्यूटर और उपकरणों का उपयोग करती है। यह प्रणाली सुनिश्चित करती है कि लोगों को उनकी ज़रूरत की चीज़ें जल्दी और उचित तरीके से मिलें, दुकानों में फिंगरप्रिंट स्कैन और डिजिटल मशीनों जैसी चीज़ों का उपयोग करके। यह देरी और धोखाधड़ी जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करती है।
Services Available on EPDS Bihar
- RC-Print
- RCMS Report
- RC Details
- Apply for Online RC
- Ration Card Download
- Aadhaar enabled Public Distribution System -AePDS
- Other Services
- e Labharthi Bihar (Pension Payment Status)
राशन कार्ड लिस्ट/डाउनलोड
- बिहार का राशन कार्ड लिस्ट देखने और राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये अधिकृत epds.bihar.gov.in पोर्टल पर जाये।
- अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद RCMS Report इस लिंक पर क्लिक करे।
- अब यहा पर अपना District चुनकर Show बटन पर क्लिक करे बादमे Rural और Urban जिस एरिया से आप हो उसके निचे दिये गये नीले अंको पर क्लिक करे.
- चुने हुये District के सभी Block की लिस्ट आयेगी इसमें से अपना Block चुने बादमे Panchayat चुने।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर चुनी हुई जगह की Ration Card List आयेगी इसमें से आपको अपने राशन कार्ड नंबर क्लिक करना है।
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी मिल जायेगी यहा आप राशन कार्ड Print और Download कर पायेंगे।
Ration Card (RC) Details
- RC Details देखने के लिये अधिकृत epds.bihar.gov.in पोर्टल पर आने के बाद RC Details इस लिंक पर क्लिक करे।
- RC Details खोजने के लिये Rural और Urban विकल्पो में से कोई एक विकल्प चुने बादमे District चुनकर राशन कार्ड नंबर दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर उस राशन कार्ड की सभी जानकारी आयेगी जैसे की कुल सदस्य, Member ID और अन्य जानकारी।
नया राशन कार्ड बनवाये
- बिहार में नया राशन कार्ड बनवाने के लिये अधिकृत epds.bihar.gov.in पोर्टल पर आने के बाद Apply for Online RC इस लिंक पर क्लिक करे।
- अगर आप RC Online पोर्टल पर नये हो तो Registration करके Login करले।
- लॉगिन करने के बाद New Apply विकल्प चुनकर आवेदन फॉर्म भरे इसमें आपको Applicant Details, Member Details, और Document अपलोड करने है बामे आवेदन Final Submit करदे।
Ration Card Application Status
- राशन कार्ड का Application Status चेक करने के लिये अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद rcms.bihar.gov.in बाद Application Status इस टॅब पर क्लिक करे।
- आवेदन स्थिति देखने के लिये अपना जिल्हा और अनुमंडल चुने बादमे RTPS संख्या दर्ज करके Show बटन पर क्लिक करे उसके बाद आपके स्क्रीनपर आवेदन की स्थिती आ जायेगी।
Visit the Official Site |
epds.bihar.gov.in |