eDistrict UP (उत्तरप्रदेश) – जाति, आय, निवास, दिव्यांग, हैसियत प्रमाणपत्र

उत्तर प्रदेश, भारत की सरकार ने ईडिस्ट्रिक्ट यूपी (eDistrict UP) को शुरू किया है, जो राज्य के नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं डिजिटल और सुविधाजनक ढंग से प्रदान करता है। इस पोर्टल का लक्ष्य विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओ को ऑनलाइन प्रदान करना है।

ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें प्रमाणपत्रों के जारी करना, लाइसेंस और अनुमतियों के लिए आवेदन करना, शुल्क और करों का भुगतान करना, भूलेख और अन्य सेवाये इसमें शामिल है। इन सेवाओं को आप आधिकारिक ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी वेबसाइट या फिर राज्य भर में स्थापित Common Sevice Center (CSC) के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Services Available on eDistrict UP Portal

  • Caste Certificates (जाति प्रमाणपत्र)
  • Income Certificates (आय प्रमाणपत्र)
  • Domicile Certificates (निवास प्रमाणपत्र)
  • Handicap Certificates (दिव्यांग प्रमाणपत्र)
  • हैसियत प्रमाणपत्र
  • प्रमाणपत्र आवेदन स्थिति (Track Status)
  • प्रमाणपत्र का सत्यापन (Certificate Verification)
  • Other Services
  • UP Bhulekh (जमीन जानकारी)
  • उत्तरप्रदेश राशन कार्ड
  • UP Pension

ईडिस्ट्रिक्ट यूपी का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना हैं। नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में व्यक्तिगत भेंट करने की आवश्यकता को हटाकर समय और प्रयास बचाना।

पोर्टलeDistrict UP
के लियेप्रमाणपत्रों, लाइसेंस, सेवा
शुल्क और अन्य सेवाये
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के
नागरिक
द्वारा प्रबंधितउत्तर प्रदेश सरकार

अधिकृत पोर्टल पर जाये

सबसे पहले आपको eDistrict UP पोर्टल के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है जहा आप जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र। दिव्यांग प्रमाणपत्र, हैसियत प्रमाणपत्र और अन्य सर्विसेस के लिये ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे।

eDistrict UP Portal
Official website of eDistrict UP (Uttar Pradesh)

eDistrict पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे

edistrict पोर्टल पर प्रमाणपत्र या फिर अन्य सर्विस के लिये आवेदन करने के लिये आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है अगर आप नये यूजर है तो रजिस्ट्रेशन करे और पुराने यूजर है तो लॉगिन करे। ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद उपर दिये गए सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) टॅब पर क्लिक करे बादमे नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? इस लिंक पर क्लिक करे।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दी गई जानकारी दर्ज करे |

  • लॉगिन आई.डी.
  • आवेदक का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • आवासीय पत्ता
  • पिनकोड
  • जिला
  • मोबाइल नंबर
  • मेल आई.डी.
  • सुरक्षा कोड
eDistrict UP Citizen Serivice Registration

उपर दी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसका इस्तेमाल करके पोर्टल पर लॉगिन करे और नया पासवर्ड बनाये।

eDistrict पोर्टल पर लॉगिन करे

अगर आप पुराने यूजर हो तो अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करे और सुरक्षा कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक कारक लॉगिन करले।

eDistrict UP Citizen Login

प्रमाणपत्र (सेवा शुल्क) आवश्यक दस्तावेज

प्रमाणपत्र
(सेवा शुल्क)
आवश्यक दस्तावेज
जाति प्रमाणपत्र
(सेवा शुल्क रु ३०)
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
पार्षद/वार्डेन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र
राशन कार्ड की छाया प्रति
आय प्रमाणपत्र
(सेवा शुल्क रु ३०)
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
राशन कार्ड की छाया प्रति
वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची
निवास प्रमाणपत्र
(सेवा शुल्क रु ३०)
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
राशन कार्ड की छाया प्रति/बिजली का बिल
वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति
यदि शिक्षा प्राप्त कर रहा है तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र
दिव्यांग प्रमाणपत्र
(सेवा शुल्क रु __)
ई डिस्ट्रिक्ट साइट पर देखे
हैसियत प्रमाणपत्र
(सेवा शुल्क रु १२०)
भाग-01 : व्यक्तिगत विवरण से संबधित अभिलेखीय साक्ष्य
(क) व्यक्तिगत (व्यक्ति द्वारा)
आवेदक का फोटो
पैन कार्ड
पते का प्रमाण
आधार कार्ड
(ख) संस्था (मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा)
मुख्य कार्यकारी अधिकारी का फोटो
पैन कार्ड
पते का प्रमाण
(अन्य प्रकार और दस्तावेज ई डिस्ट्रिक्ट साइट पर देखे)

जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) बनवाये

जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) ऑनलाइन बनवाने के लिये ई-डिस्ट्रिक्ट के सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) पोर्टल पर लॉगिन करे उसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार की सर्विसेस आ जायेगी उसमे से जाति प्रमाणपत्र इस सर्विस को चुने।

Cast Certificate

अब आपके सामने जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) के लिए आवेदन पत्र खुल जायेगा इसमें आपको निचे दी गई जानकारी दर्ज करनी है।

  • सेवा का प्रकार (ग्रामीण/नगरीय)
  • प्रार्थी काम नाम (हिंदी में)
  • प्रार्थी का नाम (अंग्रेजी में)
  • पिता/पति/सरंक्षक का नाम
  • माता का नाम
  • वर्त्तमान पता
  • स्ताई पता
  • मोबाइल नंबर
  • प्रमाण पत्र का प्रारूप
  • जाति, उपजाति
  • प्रमाण पत्र बनवाने का कारन
  • अन्य जानकारी
  • राशन कार्ड संख्या
  • दस्तावेज अपलोड
Cast Certificate Application

सुचना के अनुसार उपर दी गई जानकारी भरे और आखिर में दर्ज करे बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपका जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) आवेदन सबमिट हो जायेगा आप इसकी प्रिंट निकाल और सेवा शुल्क का भुगतान कर सकते है और आपके आवेदन की स्थिति भी चेक कर पायेंगे।


आय प्रमाणपत्र (Income Certificates) बनवाये

आय प्रमाणपत्र (Income Certificate) ऑनलाइन बनवाने के लिये ई-डिस्ट्रिक्ट के सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) पोर्टल पर लॉगिन करे उसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार की सर्विसेस आ जायेगी उसमे से आय प्रमाणपत्र इस सर्विस को चुने।

Income Certificate

अब आपके सामने आय प्रमाणपत्र (Income Certificate) के लिए आवेदन पत्र खुल जायेगा इसमें आपको निचे दी गई जानकारी दर्ज करनी है।

  • सेवा का प्रकार (ग्रामीण/नगरीय)
  • प्रार्थी काम नाम (हिंदी में)
  • प्रार्थी का नाम (अंग्रेजी में)
  • पिता/पति/सरंक्षक का नाम
  • माता का नाम
  • वर्त्तमान पता
  • स्ताई पता
  • व्यवसाय
  • परिवार का विवरण
  • आय निर्धारण हेतु आवेदक की श्रेणियाँ
  • परिवार की कुल वार्षिक आय
  • अन्य जानकारी
  • राशन कार्ड संख्या
  • प्रमाण पत्र बनवाने का कारण
  • दस्तावेज अपलोड
Income Certificate Application

सुचना के अनुसार उपर दी गई जानकारी भरे और आखिर में दर्ज करे बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपका आय प्रमाणपत्र (Income Certificate) आवेदन सबमिट हो जायेगा आप इसकी प्रिंट निकाल और सेवा शुल्क का भुगतान कर सकते है और आपके आवेदन की स्थिति भी चेक कर पायेंगे।


निवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificates) बनवाये

निवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate) ऑनलाइन बनवाने के लिये ई-डिस्ट्रिक्ट के सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) पोर्टल पर लॉगिन करे उसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार की सर्विसेस आ जायेगी उसमे से निवास प्रमाणपत्र इस सर्विस को चुने।

Domicile Certificate

अब आपके सामने निवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate) के लिए आवेदन पत्र खुल जायेगा इसमें आपको निचे दी गई जानकारी दर्ज करनी है।

  • क्षेत्र (ग्रामीण/शहरीय)
  • प्रार्थी का नाम (हिंदी में)
  • प्रार्थी का नाम (अंग्रेजी में)
  • पिता/पति/सरंक्षक का नाम
  • माता का नाम
  • जन्म तिथि, जन्म का स्थान
  • पता
  • मोबाइल नंबर, निवास की अवधि
  • प्रमाण पत्र बनवाने की आवशक्यता
  • अन्य जानकारी
  • राशन कार्ड संख्या
  • दस्तावेज अपलोड
Domicile Certificate Application

सुचना के अनुसार उपर दी गई जानकारी भरे और आखिर में दर्ज करे बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपका निवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate) आवेदन सबमिट हो जायेगा आप इसकी प्रिंट निकाल और सेवा शुल्क का भुगतान कर सकते है और आपके आवेदन की स्थिति भी चेक कर पायेंगे।


दिव्यांग प्रमाणपत्र (Handicap Certificates) बनवाये

दिव्यांग प्रमाणपत्र (Handicap Certificate) ऑनलाइन बनवाने के लिये ई-डिस्ट्रिक्ट के सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) पोर्टल पर लॉगिन करे उसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार की सर्विसेस आ जायेगी उसमे से दिव्यांग प्रमाणपत्र इस सर्विस को चुने।

Handicap Certificate

अब आपके सामने दिव्यांग प्रमाणपत्र (Handicap Certificate) के लिए आवेदन पत्र खुल जायेगा इसमें आपको निचे दी गई जानकारी दर्ज करनी है।

  • प्रार्थी का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • प्रार्थी की आयु
  • माता का नाम
  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • अपंगता का अध्यर्थ प्रतिशत
  • अपंगता
  • अपंगता का प्रकार
  • प्रमाण पत्र बनवाने की आवशक्यता
  • अन्य जानकारी
  • आधार संख्या
  • दस्तावेज अपलोड
Handicap Certificate Application

सुचना के अनुसार उपर दी गई जानकारी भरे और आखिर में दर्ज करे बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपका दिव्यांग प्रमाणपत्र (Handicap Certificate) आवेदन सबमिट हो जायेगा आप इसकी प्रिंट निकाल और सेवा शुल्क का भुगतान कर सकते है और आपके आवेदन की स्थिति भी चेक कर पायेंगे।


हैसियत प्रमाणपत्र बनवाये

हैसियत प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनवाने के लिये ई-डिस्ट्रिक्ट के सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) पोर्टल पर लॉगिन करे उसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार की सर्विसेस आ जायेगी उसमे से हैसियत प्रमाणपत्र इस सर्विस को चुने।

Haisiyat Certificate

अब आपके सामने हैसियत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र खुल जायेगा इसमें आपको दी गई सुचना के अनुसार जानकारी भरनी है।

Haisiyat Certificate Application

सुचना के अनुसार दी गई जानकारी भरने के बाद और आखिर में आगे बढे बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपका हैसियत प्रमाणपत्र आवेदन सबमिट हो जायेगा आप इसकी प्रिंट निकाल और सेवा शुल्क का भुगतान कर सकते है और आपके आवेदन की स्थिति भी चेक कर पायेंगे।


प्रमाणपत्र आवेदन स्थिति (Status) जाने

क्या आपने जाति, आय, निवास, दिव्यांग और हैसियत इनमे से कोई प्रमाणपत्र के लिये आवेदन किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति की स्थिति जाँच सकते है इससे आपको पता चलेगा की आपका आवेदन स्वीकारा गया है या नहीं उसके लिये आवेदन की स्थिति वेबपेज पर जाये अपना Application Number दर्ज करे बादमे सर्च आइकॉन पर क्लिक करे आखिर में आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जायेगी।

eDistrict UP Certificate Track Status

प्रमाणपत्र का सत्यापन (Verify) करे

क्या आप किसी व्यक्ति का प्रमाणपत्र Verify करना चाहते है इससे आपको पता चलेगा की उस व्यक्ति प्रमाणपत्र असली है या बनावट उसके लिये प्रमाण पत्र का सत्यापन इस वेबपेज पर जाये Application Number और Certificate ID दर्ज करे बादमे सर्च आइकॉन पर क्लिक करे।

eDistrcit UP Verify Certificate

ई डिस्ट्रिक्ट सम्पर्क जानकारी

Ceg Help Desk
Phone:
0522-2304706
Email: [email protected]
CeG, 1st Floor UPTRON Building,
Near Gomti Barrage, Gomti Nagar,
Lucknow 226 010

Visit the Official
eDistrict UP Portal >>
edistrict.up.gov.in
Spread the love

Leave a Comment

error: