WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UP Ration Card 2024 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

उत्तर प्रदेश (यूपी) राशन कार्ड राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा दिया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। यह पात्र परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से सब्सिडी वाले खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करता है। राशन कार्ड विभिन्न उद्देश्यों के लिए पहचान और निवास के प्रमाण के रूप में भी काम करता है।

Services Available on FSA UP Portal

UP Ration Card पात्रता सूचि देखे

  • उत्तरप्रदेश जो लोग राशन के लिये पत्र है उनकी सूचि देखने के लिये अधिकृत fcs.up.gov.in पोर्टल पर जाये।
UP Ration Card

  • राशन कार्ड की पात्रता सूचि इस पेज पर आने के बाद अपना जिला चुने उसके लिये नीले अक्षर में दिये गे अपने जिले के नाम पर क्लिक करे।

  • चुने हुये जिले के सभी टाउन की सूचि आयेगी इसमें से अपना टाउन चुने उसके लिये नीले अक्षर में दिये गे अपने टाउन के नाम पर क्लिक करे।

  • चुने हुये टाउन के सभी दुकानदार की सूचि आयेगी इसमें से अपना दुकानदार दे सामने पात्र गृहस्ती के निचे दिये गए राशन कार्ड के अंदर नील अंको पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर यू पी राशन कार्ड की पात्रता सूचि आयेगी इसमें आपको राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम और अन्य जानकारी मिलेगी।

राशन कार्ड नंबर से पात्रता सूचि खोजे

अगर आप के पास अपना राशन कार्ड नंबर है तो आप सीधा राशन कार्ड की पात्रता सूचि खोज सकते है उसके लिये निचे दी गई सूचनाओ का पालन करे।

  • अपनी राशन कार्ड संख्या और Captcha दर्ज करके पात्रता सूचि में खोजने हेतु ओ.टी.पी. प्राप्त करे इस बटन पर क्लिक करे।

UP Ration Card Download

  • उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये अधिकृत digilocker.gov.in पोर्टल पर जाये अगर आप नये यूजर हो तो Sign Up करे और पुराने यूजर हो तो Login करे.

  • लॉगिन करने के बाद Search Documents बटन पर क्लिक करे बादमे सर्च करे ration card uttar pradesh उसके बाद सर्च रिजल्ट में उत्तरप्रदेश की साइट पर क्लिक करे.

  • अब अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करके District चुने बादमे Consent पर टिक मार्क करके Get Document बटन पर क्लिक करे आखिर में आप यु पी का राशन कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे।

राशन कार्ड आवेदन स्थिति

  • अब अपना सन्दर्भ आईडी या फिर राशन आईडी और Captcha दर्ज करे बादमे आवेदन स्थिति हेतु ओ.टी.पी. प्राप्त करे बटन पर क्लिक करे। आखिर में आपके स्क्रीनपर राशन कार्ड आवेदन की स्थिति आ जायेगी।

नया राशन कार्ड बनवाये

  • उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड बनवाने के लिये आपको eDistrict UP पोर्टल पर जाना है।
  • आवश्यक दस्तावेज >>
    • ID Proof
    • Address Proof
    • Family Income Certificate
  • सेवा शुल्क ₹15
  • सेवा समयरेखा 30 Days

संपर्क करे

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग
आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,
द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001
हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445
टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150

Spread the love

2 thoughts on “UP Ration Card 2024 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in”

Leave a Comment

error: