WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jan Soochna Portal Rajasthan 2024 सरकारी योजनाओ की जानकारी

जन सूचना पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा सितंबर 2019 में शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं, सेवाओं और अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता हैं। यह पोर्टल नागरिकों को योजना और सेवाओ से संभंधित महत्वपूर्ण जानकारी सीधा प्रदान करता है।

दिनांक 13 अगस्त 2024 तक लगभग 117 विभागों की 347 योजनाओ और सर्विसेस की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है।

Services Available on Jan Suchna Portal

  • योजनाओ की जानकारी (Information of Scheme)
  • योजनाओ के लाभार्थी
  • योजनाओ की पात्रता (Scheme Eligibility)
  • योजनाओ की पहुँच
  • Other Services

जन सूचना पोर्टल का उपयोग कैसे करे

(निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप जन सुचना पोर्टल का अच्छे से इस्तेमाल कर पायेंगे)

योजनाओ की जानकारी (Information of Scheme)

  • अब आप जिस योजना की जानकारी चाहते है सूचि में से उसका विभाग और योजना चुने

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर योजना की सारी जानकारी जैसे की पात्रता के नियम, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कहा करे और वेबसाइट का URL आ जायेगा।

योजनाओ के लाभार्थी

  • जिस योजना के लाभार्थी की जानकारी आप निकालना चाहते है उसका Department और Scheme चुने उदहारण के लिये हम MGNREGA यह योजना चुन रहे है।

  • अब योजना की सभी सर्विसेस की सूचि आयेगी इसमें आपको जो जानकारी चाहिये उसके हिसाब से विकल्प चुने हम उदाहरण के लिये यहा MGNREGA Worker Information यह विकल्प चुन रहे है।

  • अब अपना जिला और ब्लॉक चुनकर खोजे बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके जिले के अनुसार रिपोर्ट की जानकारी आयेगी इसमें आपको जो जानकारी चाहिये उसके निचे दिये गए Get Data लिंक पर क्लिक करे।

योजनाओ की पात्रता (Scheme Eligibility)

  • योजनाके पात्रता की शर्ते जानने के लिये विभाग चुनकर योजना का चयन करे बादमे आपके स्क्रीनपर योजना के पात्रता की जानकारी आयेगी।

योजनाओ की पहुँच

  • किसी भी सरकारी योजना की पहुँच जानकारी निकालने के लिये लिये अधिकृत jansoochna.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे योजनाओ की पहुँच लिंक पर क्लिक करे।

  • जिस योजना के जिलेवार लाभार्थी के आकडो की जानकारी चाहते है उसका विभाग, योजना और वित्तीय वर्ष चुने।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर जिलावार लाभार्थी सूचि की जानकारी Graph के साथ आयेगी इससे आपको पता चलेगा कितने लोगो को योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।

Help-Desk

Toll Free Number: 18001806127
Email Id:jansoochna[at]rajasthan[Dot]gov[Dot]in

Spread the love

Leave a Comment

error: