झारखंड में “Aahar Jharkhand” एक सरकारी उपक्रम है जो ऐसे लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराता है जो भोजन का खर्च उठाने में कठिनाई महसूस करते हैं। इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को कम कीमत पर अच्छा भोजन उपलब्ध कराना है, जिसका उद्देश्य उनके स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करना है।
Services Available on Aahar Jharkhand
- लाभूक के कार्ड की जानकारी
- राशन वितरण
- वन नेशन वन कार्ड (ONORC)
- Ration Card Download
- विक्रेता
- वितरण मशीन
- ग्रीन कार्ड
- आबंटन पॉलिसी
- ऑनलाइन सेवा
- ई-आहार पात्रिका
- Other Services/Schemes
- अबुआ आवास योजना (आवेदन शुरू)
- मईया सम्मान योजना (महिलाओ को १००० रुपये प्रतिमाह)
राशन कार्ड लिस्ट देखे
- राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम और राशन कार्ड नंबर खोजने के लिये अधिकृत aahar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाये।
- अधिकृत पोर्टल पर जाने के के बाद लाभुक के कार्ड की जानकारी टॅब पर क्लिक करे बादमे पात्रता सूचि (मासिक) इस लिंक पर क्लिक करे.
- राशन कार्ड सूचि खोजने के लिए अपना District, Block, Dealer, Card Type, और Month Year चुने बादमे Captcha दर्ज करके Submit करदे।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर चुनी हुई जानकारी के हिसाब से राशन कार्ड लिस्ट आयेगी इसमें आपको Ration Card Number, Name, Card Type और अन्य जानकारी मिलेगी।
Ration Card Jharkhand Download
- राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये अधिकृत aahar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाये।
- अधिकृत पोर्टल पर जाने के के बाद लाभुक के कार्ड की जानकारी टॅब पर क्लिक करे बादमे राशन कार्ड विवरण इस लिंक पर क्लिक करे.
- राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना Ration Card Number और Captcha दर्ज करके Submit करदे।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर राशन कार्ड धारक की व्यक्तिगत और परिवार के सदस्यो की जानकारी आ जायेगी अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये ऊपर दिये गये Print आइकॉन पर क्लिक करे.
नया राशन कार्ड बनवाये
- झारखण्ड में नया राशन कार्ड बनवाने के लिये अधिकृत aahar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाये।
- अधिकृत पोर्टल पर जाने के बाद ऑनलाइन सेवा टॅब पर क्लिक करे बादमे ऑनलाइन आवेदन इस लिंक पर क्लिक करे.
- Ration Card Management System इस वेबसाइट पर आने के बाद Register to Apply for Ration Card इस बटन पर क्लिक करे.
- रजिस्ट्रेशन पेज पर परिवार के मुखिया की जानकारी और अन्य जानकारी दर्ज करके Submit करदे।
PDS Jharkhand पर आवेदन स्थिति देखे
- राशन कार्ड आवेदन स्थिति देखने के लिये PDS Application Status इस पेज पर जाये।
- अपना राशन कार्ड नंबर या फिर Aknowledgement Number दर्ज करके Requested Mobile Number, Activity, Captcha दर्ज करके Check Status बटन पर क्लिक करे.
Aahar Jharkhand Helpline Number
Food, Public Distribution & Consumer Affairs Government of Jharkhand |
HELPLINE NUMBER :- 18003456598 |