SSPY UP 2024 Pension Scheme Status List Check @ sspy up gov in

SSPY UP (एकीकृत समाजवादी पेंशन योजना उत्तर प्रदेश) यह उत्तर प्रदेश, भारत में एक सामाजिक कल्याण योजना है, जो बुजुर्गों, निराश्रित महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

वृद्धावस्था पेंशन

आयु –>ऐसे आवेदक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो
आय –>आवेदक गरीबी रेखा के निचे होना चाहिये या फिर उनकी आय निचे दी गई राशि तक होनी चाहिये।
शहरी क्षेत्र = 56460 रुपये
ग्रामीण क्षेत्र = 46080 रुपये
दस्तावेज –>1) आधार कार्ड
2) रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
3) जन्मतिथि
4) आयु प्रमाणपत्र
5) पहचान प्रमाणपत्र
6) आय प्रमाणपत्र
7) बैंक का विवरण
पेंशन –>3000 रुपये
आवेदन करे –>Apply Online

ऑनलाइन आवेदन

  • वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवेदन करे इस वेबपेज पर जाये बादमे व्यक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण, दस्तावेज, और Declaration देकर अपना आवेदन Submit करे।

निराश्रित महिला पेंशन

आयु –>न्यूनतम 18 से अन्य कल्याणकारी योजना में सम्मिलित होने तक
आय –>रु. 2.00 लाख
दस्तावेज –>>> आवेदिका का पासपोर्ट साईज फोटो
>> पति के मृत्यु का प्रमाण-पत्र
>> बैंक विवरण में पासबुक की छाया प्रति
>> आय विवरण संबंधी प्रमाण
पेंशन –>500 रुपये
आवेदन करे –>Apply Online

ऑनलाइन आवेदन

  • निराश्रित महिला पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवेदन करे इस वेबपेज पर जाये बादमे व्यक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण, दस्तावेज, और Declaration देकर अपना आवेदन Submit करे।

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना

दिव्यांग पेंशनकुष्ठा पेंशन
 आयु –> न्यूनतम 18, अधिकतम 150आयु –> न्यूनतम 18, अधिकतम 150
आय –> ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460आय –> ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460
दिव्यांगता/ कुष्ठा प्रतिशत –> न्यूनतम 40 , अधिकतम 100दिव्यांगता/ कुष्ठा प्रतिशत –> न्यूनतम 1 , अधिकतम 100
>> आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो
>> आवेदक का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
>> आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
>> ग्रामीण क्षेत्र की दशा में ग्राम सभा का प्रस्ताव व शहरी क्षेत्र की दशा में बैंक पासबुक की छाया-प्रति
>> आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो
>> आवेदक का कुष्ठ प्रमाण पत्र
>> आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
>> ग्रामीण क्षेत्र की दशा में ग्राम सभा का प्रस्ताव व शहरी क्षेत्र की दशा में बैंक पासबुक की छाया-प्रति
Rs 500Rs 2500
Apply OnlineApply Online

ऑनलाइन आवेदन

  • दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवेदन करे इस वेबपेज पर जाये बादमे व्यक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण, आय का विवरण, दिव्यांगता का विवरण, दस्तावेज, और Declaration देकर अपना आवेदन Submit करे।

Spread the love

Leave a Comment

error: