RTPS Bihar Online (Service Plus) 2024 Apply for Certificates

RTPS Bihar Online (Right to Public Service) बिहार सरकार की एक पोर्टल है जिसका उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न आवश्यक प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदान करना है। यह पोर्टल निवासियों को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और उनके आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने और अन्य सेवाए ऑनलाइन प्रदान करता है।

Services Available on RTPC Bihar (Service Online Plus)

  • Online Certificate >>
    • Residential Certificate
    • Caste Certificate
    • Income Certificate
    • Non-Creamy Layer Certificate
    • Income and Asset Certificate for EWS
  • Application Status
  • Certificate Download
  • Know Your Eligibility
  • Other Services
  • EPDS Bihar (राशन कार्ड)
  • eLabharthi Bihar (Pension Payment Status)

प्रमाणपत्र के लिये आवेदन करे

Know Your Eligibility (अपनी योग्यता जाने)

प्रमणपत्र के लिये आवेदन करने से पहले आप जान लीजिये आपको आवेदन करने के लिये पात्र है या नही इसी के साथ आपको किन दस्तावेजो की जरुरत पडेगी इसकी भी जानकारी आपको मिलेगी।

  • अपनी योग्यता जानने के लिये RTPS Bihar पोर्टल पर जाने के बाद अपनी पात्रता जाने इस लिंक पर क्लिक करे।
  • यहा पर Service Type और Service Category चुनकर Next बटन पर क्लिक करे बादमे Applying for Services और Dapartment चुनकर Next बटन पर क्लिक करे उसके बाद Resident, Category, और Income चुनकर Next बटन पर क्लिक करे।

  • सेवाओ की सूचि आपके स्क्रीनपर आयेगी आप जिस सर्विस के लिये अपनी योग्यता जानना चाहते है उसके सामने दिये गये Click बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर विवरण और आवश्यक दस्तावेजो की जानकारी आ जायेगी यहा से आप Apply (आवेदन करे) बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है।

आवेदन की स्थिति (Application Status) देखे

प्रमाणपत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते है उसके लिये निचे दी गई सूचनाओ का पालन करे।

  • आवेदन स्थिति जानने के लिये RTPS Bihar पोर्टल पर जाने के बाद आवेदन की स्थिति देखे इस लिंक पर क्लिक करे।
  • Application Status चेक करने के लिये Through Application Reference Number और Through OTP/Application Details इन दोनो विकल्पो में से कोई एक विकल्प चुनकर Reference Number दर्ज करे बादमे Application Submission Date और Application Delivery Date इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर Date चुने उसके बाद Catpcha कोड दर्ज करके Submit करदे।

सर्टिफिकेट डाउनलोड करे

  • डाउनलोड करे पेज पर आने के बाद Services चुनकर Application Ref. Number और Application Number दर्ज करके बादमे Captcha दर्ज करके Download Certificate बटन पर क्लिक करे.

Spread the love

Leave a Comment

error: