WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aadhaar Bank Seeding Status

आधार Seeding से आपके आधार नंबर को आपके बैंक खाते से जोडा जाता है। इससे भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली Subsidy, योजना के लाभ,स्कॉलरशिप, अन्य सेवाये सीधा आपके आधार लिंक बैंक खाते में प्राप्त होती है।

आधार बैंक सीडिंग Status देखे

  • आधार बैंक Seeding स्टेटस देखने के लिये अधिकृत पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाये बादमे अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद Login बटन पर क्लिक करे।

  • यहा पर अपनी १४ अंको का आधार नंबर दर्ज करे बादमे Captcha दर्ज करके Login with OTP बटन पर क्लिक करे। आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करे।

  • लॉगिन करने के बाद सर्विसेस में से Bank Seeding Status इस सर्विस पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर Aadhaar Bank Seeding Status आ जायेगा अपने आधार नंबर के साथ Bank Name, Bank Seeding Status, Last Updated Date की जानकारी मिलेगी।

Note – Aadhaar-Bank Mapping में जो बैंक अकाउंट लिंक होगा उसी में ही आपको DBT (Direct Benefit Transfer) की जायेगी।


Spread the love

Leave a Comment

error: