क्या आपने मईया सम्मान के लिये आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति और पात्रता सूचि में नाम है या नहीं यह जानना चाहते हो तो इस लेख को पढ़कर आप आसानी से जान पायेंगे।
मईया सम्मान योजना Status/List Check करे
- मईया सम्मान योजना का Status और List देखने के लिये अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र यानि CSC Center जाना है।
- इसके बाद आपके पास पावती क्रमांक, आधार संख्या, और राशन कार्ड होना चाहिये यह जानकारी आपको प्रज्ञा केंद्र यानि CSC Center ऑपरेटर को देनी है।
- ऑपरेटर आपकी जानकारी दर्ज करके आपके मईया सम्मान योजना के आवेदन की स्थिति आपको बता देगा।
Note – आपने जिस जगह मईया सम्मान योजना के लिये आवेदन किया है जैसी प्रज्ञा केंद्र (CSC Center), पंचायत, Camp उस जगह से आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है.