Vaad up nic in (2024) मुकदमे की स्थिति, Varasat Status Check, Cause List Online @ RCCMS

vaad.up.nic.in यह उत्तर प्रदेश में राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली का आधिकारिक पोर्टल है। इसका उद्देश्य मामले की जानकारी को डिजिटल करके राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही में पारदर्शिता और दक्षता प्रदान करना है। उपयोगकर्ता सुनवाई की तारीखों, अदालत के आदेशों और मामले की स्थिति इन सेवाओ को इस पोर्टल से जाँच सकता है।

Services Available on vaad up nic in

  • वाद सूचि >>
    •  दैनिक वाद तालिका
    •  डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड
    •  विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग
    •  धारा वार लंबित वादों की सूची
  • वाद खोज विधि >>
    • कंप्यूटरीकृत वाद सं०
    • गैर कृषिक भूमि (धारा – 80) हेतु आवेदन की स्थिति जाने
    • वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने
    • भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने
    • राजस्व ग्राम
    • कैविएट
    • वाद संख्या
    • पंजीकरण वर्ष
    • वादी / प्रतिवादी
    • पंजीकरण तिथि
    • सुनवाई तिथि
    • अधिनियम
    • नवीन वाद(राजस्व परिषद)
  • न्यायलय आदेश >>
    • वाद संख्या
    • आदेश तिथि
    • न्यायिक सदस्य/ अध्यक्ष
  • लॉगिन (राजस्व परिषद) >>
    • लॉगिन (राजस्व परिषद)
    • मण्डल सहायक लॉगिन
    • निवेश मित्र स्टेटस अपडेशन
  • लॉगिन (एन.टी.से. मण्डलायुक्त)
  • ऑनलाइन आवेदन >>
    • ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया
    • धारा “24” (पैमाइश)
    • धारा “34”
    • धारा “80”
    • उत्तराधिकार / वरासत
    • कैविएट पंजीकरण
  • फोलियो >>
    • एकल खिड़की प्रणाली
  • लॉगिन (लेखपाल/रा.नि.) >>
    • लेखपाल/राजस्व निरीक्षक लॉगिन
    • आर० आर० के० लॉगिन
  • चकबन्दी न्यायालय
  • Other Services
  • SSPY UP – Pension

मुकदमे की स्थिति कंप्यूटरीकृत वाद संख्या से खोजे

  • कंप्यूटरीकृत वाद संख्या खोजने के लिये अधिकृत vaad.up.nic.in पोर्टल पर जाये बादमे वाद खोज विधि के अंदर दिये गये कंप्यूटरीकृत वाद सं० इस लिंक पर क्लिक करे।

  • अब अपनी कंप्यूटरीकृत वाद संख्या दर्ज करके प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक करे बादमे अपने वाद के सामने दिये गए विवरण देखे बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके सामने मुकदमे की स्थिती आ जायेगी इसमें आपको वाद स्थिति, सुनवाई स्थिति और अन्य जानकारी मिल जायेगी।

वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने

  • अब अपनी ऑनलाइन आवेदन संख्या दर्ज करके प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक करे आखिर में आपके सामने वरासत हेतु आवेदन की स्थिति आ जायेगी।

भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने

  • अब यहा अपना जनपद, तहसील, परगना, ग्राम और गाटा/खसरा संख्या दर्ज करके प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक करे आखिर में आपके सामने भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति आ जायेगी।

Spread the love

Leave a Comment

error: