WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Kisan 18th Installment पी एम किसान की १८वी क़िस्त जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) भारत में एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। दिसंबर 2018 में शुरू की गई यह योजना किसानों को उनकी कृषि आवश्यकताओं और अन्य खर्चों में मदद करने के लिए आय सहायता प्रदान करती है।

इस योजना के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये दिए जाते हैं। ये किस्तें सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती हैं।

PM Kisan Latest Installment

पीएम-किसान योजना की नवीनतम किस्त, 17वीं किस्त, 18 जून, 2024 को उत्तरप्रदेश के वाराणसी से जारी की गई। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को लगभग ₹20,000 करोड़ वितरित किए।

ये किस्तें हर चार महीने में जारी की जाती हैं, इसलिए 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की जाने वाली है।

18th Installment Date
5 अक्टूबर 2024

PM Kisan Beneficiary Status Check

  • पी एम किसान योजना का Beneficiary Status देखने के लिये Know Your Status इस वेबपेज पर जाये।
  • Know Your Status पेज पर आने के बाद अपना पी एम किसान Registration Number दर्ज करे बादमे Captcha कोड दर्ज करके Get OTP बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके eKYC रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Get Data बटन पर क्लिक करे।
PM Kisan Status

Note – अगर आपके अपना पी एम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है Know your registration number इस लिंक पर क्लिक करके आप पता कर सकते है।

  • पी एम किसान Beneficiary Status अब आपके स्क्रीनपर आयेगा इसमें आपको किसान की Personnal Information, Eligibility Status, और Latest Installment Details यह सब जानकारी दिखेगी।
  • Personal Information आप अपडेट कर सकते है उसके लिये Update your details बटन पर क्लिक करे।

  • Eligibility Status में आपको Land Seeding, e-KYC Status, Aadhaar Account Seeding Status की स्थिति दिखेगी।

Note – ध्यान रखे पी एम किसान योजना की किस्त प्राप्त करने के लिये आपके ये तीनो स्टेटस हरे रंग के राइट आइकॉन में हो।

  • Latest Installment Details में आपको किस्त कब प्राप्त हुई है इसकी की जानकारी मिलेगी क़िस्त आपको उपर दिये गई सूचि से चुन सकते है।

PM Kisan Beneficiary List Village Wise

  • पी एम किसान योजना की Beneficiary List देखने के लिये Beneficiary List इस वेबपेज पर जाये।
  • Beneficiary List पेज पर आने के बाद अपना State, District, Sub-District, Block, Village चुने बादमे Get Report बटन पर क्लिक करे।
  • आखिर में आपके स्क्रीनपर Village Wise पी एम किसान योजना की Beneficiary List आ जायेगी।

PM Kisan Installment Dates

INSTALLMENT (किश्त)DATE (जारी होने की तिथि)
18th Installment5 अक्टूबर 2024
17th Installment18 जून 2024
16th Installement28 फरवरी 2024
15th Installment15 नवम्बर 2023
14th Installment27 जुलाई 2023
13th Installment27 फरवरी 2023
12th Installment17 अक्टूबर 2022
11th Installment1 जून 2022
10th Installment1 जनवरी 2022
9th Installment10 अगस्त 2021
8th Installment14 मई 2021
7th Installment25 दिसंबर 2020
6th Installment9 अगस्त 2020
5th Installment25 जून 2020
4th Installment4 अप्रैल 2020
3rd Installment1 नवंबर 2019
2nd Installment2 मई 2019
1st Installment24 फरवरी 2019

Spread the love

Leave a Comment

error: