“आपकी सरकार आपके द्वार” यह झारखण्ड में सरकार द्वारा सरकारी सेवाओं को नागरिकों को तक पहुचाने के लिए एक पहल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ लोग सीधे अपने दरवाजे पर या आस-पास के स्थानों, जैसे कि ग्राम पंचायतों या स्थानीय प्रशासनिक कार्यालयों के माध्यम से सरकारी योजनाओं, सेवाओं और लाभों तक पहुँच सके।
Services Available on Aapki Sarkar, Aapke Dwar
- Dashboard
- Camp Details
- Schemes
- Track Application
- Feedback
- Login
- Other Services
Camp Details जाने
- झारखंड में आपके पंचायत और सरकारी कार्यलय में किस दिन “आपकी सरकार, आपके द्वार” यह कैम्प होगा यह जानने के लिये आप को sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in इस अधिकृत पोर्टल पर जाना है बादमे इसके बाद आपको Camp Details इस टॅब पर क्लिक करना है।
- Camp Details पर आने के बाद आप District चुनकर पुरे डिस्ट्रिक्ट में होने वाले Camp Details प्राप्त कर सकते है या फिर District, Block, Panchayat / Ward और Date चुनकर Search Camp बटन पर क्लिक करे इससे आपको विशिष्ट जगह पर होने वाले कैम्प की जानकारी मिलेगी।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर आपने चुनी हुई जगह में जब कैम्प होंगे उसकी जानकारी आपको मिलेगी इस कैम्प में जाकर आप योजनाओ के लिये आवेदन कर सकते है और अन्य जानकारी प्राप्त का सकते है।
Track Application
अगर आपने किसी योजना के लिये आवेदन किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है उसके लिये निचे दी गई सूचनाओं का पालन करे।
- आवेदन की स्थिति जानने के लिये sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in इस अधिकृत पोर्टल पर जाये बादमे Track Application इस टॅब पर क्लिक करे।
- Track Application इस पेज पर आने के बाद अपना Anknowledgement Number और Mobile Number दर्ज करके Check Application Status बटन पर क्लिक करे।
Important Links
>> Maiya Samman Yojana – (झारखण्ड में महिलाओ को १००० रपये प्रति माह) | >> अबुआ आवास योजना पात्रता, दस्तावेज, Apply Online |