Abua Awas Yojana अबुआ आवास योजना झारखण्ड 2024 – Apply Online

अबुआ आवास योजना का उद्देश्य राज्य एके ऐसे गरीब नागरिको को पक्का मकान उपलब्ध कराना है जिनके पास रहने को पक्का मकान उपलब्ध नहीं है और वह पक्का मकान बनाने के लिये असमर्थ है ऐसे नागरिक जिन्हे पी एम आवास योजना के तहत पक्का मकान नहीं मिला ऐसे नागरिको को पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा ताकि झारखण्ड को एक मजबूत राष्ट्र बनाया जाये।

New Update फिलहाल झारखण्ड में हर पंचायत में ३० सितम्बर से १५ सितम्बर तक “आपकी सरकार, आपके द्वार” यह कैम्प चल रहा है यही पर आपको Abua Awas Yojana का आवेदन करना है।

Abua Awas Yojana

अबुआ आवास योजना जिसके तहत 2026 तक 8 लाख परिवारों को तीन कमरों का पक्का मकान दिया जाएगा।

इस योजना के लिए झारखंड सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। योजना के तहत लाभार्थियों को 2 लाख रुपये की राशि पांच किस्तों में दी जाएगी।

क्यों है अबुआ आवास योजना खास?

  • हर झारखंडी के लिए घर
    • इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार राज्य के हर गरीब परिवार के लिए पक्का मकान का सपना पूरा करने जा रही है।
  • बड़े पैमाने पर आवास निर्माण
    • 8 लाख परिवारों को आवास मुहैया कराना देश में आवास निर्माण के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।
  • पारदर्शी प्रक्रिया
    • योजना के तहत आवेदन और चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।
  • लाभार्थियों को सशक्त बनाना
    • पक्का मकान मिलने से लाभार्थियों का जीवन स्तर बेहतर होगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिये।
  • जिन परिवारों को पी एम आवास योजना का लाभ नहीं मिला वे परिवार इस योजना के लिये पात्र है।
  • गरीब परिवार जो कच्चे मकान में निवास करते है वे इस योजना के लिये पात्र है।

अपात्रता

  • ऐसे परिवार जिन्हे पी एम आवास योजना का लाभ मिला है वे इस योजना के लिये अपात्र है।
  • सरकारी नौकरी करने वाले और आयकर भरने वाले इस योजना के लिये अपात्र है।
  • अगर आप गरीब परिवार की श्रेणी में नहीं आते हो तो आप इस योजना के लिये अपात्र हो।
  • जिन परिवार के पास तीन और चार पहिया वाहन है वे इस योजना के लिये अपात्र है।

आवश्यक दस्तावेज

अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदकों को आमतौर पर निचे दिये गये दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता होती है।

  • निवासी प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासवर्ड आकर का फोटो
  • राशन कार्ड
  • जाति आय प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • अन्य दस्तावेज (If Applicable)

आवेदन प्रक्रिया

ऑफलाइन आवेदन –

अबुआ आवास योजना के लिये फिलहाल ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं है “आपकी सरकार आपके द्वार” इस कैम्प में आपको अबुआ आवास योजना के लिये आवेदन करना है यह कैंप ३० सितम्बर से १५ सितम्बर तक आपकी पंचायत में किसी भी दिन हो सकता है तो जल्दी से अपनी पंचायत में जाकर अबुआ आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करे।

सत्यापन प्रक्रिया

आवेदन जमा करने के बाद, यह एक सत्यापन प्रक्रिया से गुजरता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आवेदक सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करता है और सटीक जानकारी प्रदान की है।

  • दस्तावेज़ सत्यापन: प्रस्तुत दस्तावेजों की प्रामाणिकता और सटीकता की जाँच करना।
  • आय सत्यापन: संबंधित अधिकारियों या डेटाबेस के साथ क्रॉस-चेकिंग के माध्यम से आवेदक की आय का सत्यापन करना।
  • फील्ड सत्यापन: कुछ मामलों में, आवेदक की रहने की स्थिति और पात्रता का सत्यापन करने के लिए फील्ड विज़िट किए जा सकते हैं।

Camp Details

  • Camp Details की जानकारी देखने के लिये अपने District और Panchayat की जानकारी देकर Search Camp बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर Camp की सारी जानकारी आ जायेगी इस Camp में जाकर आपको अबुआ आवास योजना के लिये आवेदन करना है।
Camp Details

>> अबुआ आवास योजना Form PDF – Download>> Abua Awas Yojana Status/List Check Online
>> Aapki Sarar, Aapke Dwar Portal>> Maiya Samman Yojana Jharkhand (Rs 1000 Monthly for Womens)
Spread the love

1 thought on “Abua Awas Yojana अबुआ आवास योजना झारखण्ड 2024 – Apply Online”

Leave a Comment

error: