क्या आपने अबुआ आवास योजना के लिये आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति और पात्रता सूचि में नाम है या नहीं यह जानना चाहते हो तो इस लेख को पढ़कर आप आसानी से जान पायेंगे।
Table of Contents
अबुआ आवास योजना MIS Report देखे
- MIS Report देखने के लिये अधिकृत aay.jharkhand.gov.in/page/MISReport वेबपेज पर जाये इसमें आपको District Wise पात्र और अपात्र लाभार्थी ओ की संख्या दिखेगी।
Abua Awas Yojana Status Check
- अबुआ आवास योजना का स्टेटस चेक करने के लिए “आपकी सरकार, आपके द्वार” इस अधिकृत पोर्टल पर जाना है उसके बाद Track Application इस बटन पर क्लिक करे।
- Track Application इस वेबपेज आने के बाद Anknowledgement Number और Mobile No. दर्ज करके Check Application Status इस बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर आपके अबुआ आवास योजना के स्टेटस की जानकारी आ जायेगी।
Abua Awas Yojana List Check 2024
फिलहाल अबुआ आवास योजना २०२४ के लिये आवेदन शुरू है जितने भी आवेदन प्राप्त होंगे उनसे पात्र और अपात्र आवेदकों की फॉर्म और दस्तावेजों जाँच करके सूचि निकाली जाएगी।
अगर आपके पास अबुआ आवास योजना का Anknowledgemnet Number है तो उसका इस्तेमाल करके आप अपना Application Track कर सकते है।
Important Links
>> अबुआ आवास योजना Form PDF – Download | >> अबुआ आवास योजना पात्रता, दस्तावेज, Apply Online |
>> आपकी सरकार, आपके द्वार Camp | >> Maiya Samman Yojana – (झारखण्ड में महिलाओ को १००० रपये प्रति माह) |