अगर आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द बना लीजिए इस हेल्थ कार्ड के तहत आपको अस्पताल में ५ लाख तक का मुफ्त में इलाज मिलता है।
आयुष्मान कार्ड pdf डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकृत beneficiary.nha.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे Beneficiary Login करले।
- लॉगिन करने के बाद Scheme, State, Sub-Scheme, District, Search By चुनकर जानकारी दर्ज करके Search करे।
- परिवार के सभी सदस्यो की सूचि आयेगी यहा आपको पता चलेगा किन सदस्यो का आयुष्मान भारत कार्ड बना हुआ है।
- जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना है उसके सामने दिये गए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करे।
- आधार नंबर दर्ज करके मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करके Authentication करे।
- सदस्य चुनकर डाउनलोड टॅब पर क्लिक करे और OTP दर्ज करके Ayushman Card Download करले।