WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tafcop Portal जाने आपके नाम पर कितने सिम कार्ड है

TAFCOP पोर्टल (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) भारत में दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा शुरू की गई एक पोर्टल है, जिसका उद्देश्य नागरिको को अपने मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्रदान करना और धोखाधड़ी को रोकना है।

Tafcop Portal के माध्यम से आप जान पायेंगे आपके नाम पर कितने सिम कार्ड है अनजान और इस्तेमाल न होने वाले सिम कार्ड को आप इस पोर्टल से रिपोर्ट कर सकते है।

Tafcop Portal कैसे इस्तेमाल करे

  • आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है यह जानने के लिये अधिकृत Tafcop पोर्टल पर जाये बादमे अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा दर्ज करे बादमे Validate Captcha बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर आपके नाम पर जितने भी सिम चालू है उनकी सूचि आ जायेगी इसमें आप इस्तेमाल न आने वाले और अनजान मोबाइल नंबर को रिपोर्ट कर सकते है।

यह पोर्टल सुनिश्चित करता है कि आप अपने नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नियंत्रण बनाए रखें और अनधिकृत सिम कार्डों के लिए आपके आधार का दुरुपयोग रोक सके।


Spread the love

Leave a Comment

error: